Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वधान में दिनांक 7.9.2024 को गणेश चतुर्थी व कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक मनोरंजन सभा का आयोजन किया गया.
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वधान में दिनांक 7.9.2024 को गणेश चतुर्थी व कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक मनोरंजन सभा का आयोजन किया गया. सभा का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि अतुल कुमार अग्रवाल जी ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
सभा में श्री अटल कुमार अग्रवाल जी को को अपने हस्तलिखित रामचरितमानस लिखने के लिए एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स इनका नाम दर्ज करने के लिए शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
श्री अतुल अग्रवाल जी ने बताया कि कि उन्होंने अपनी हस्तलिखित रामचरितमानस अपनी पत्नी, समधी, व अपनी बेटी को भेंट करी. साथी उन्होंने बताया कि घर-घर में रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि वह रामचरितमानस सन 1992से लिख रहे हैं। इस मीटिंग के कान्वेंर्स ऐन ज्योति अग्रवाल व ऐन अर्ची गर्ग रहे। मीटिंग में स्पेशल हौज़ी, कपल गेम्स आदि गेम्स खिलाये गए।
मीटिंग में रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, अध्यक्ष रोटेरियन, भरत अग्रवाल,ऐन आयुषी अग्रवाल, रो दिलीप रस्तोगी, ऐन नमिता रस्तोगी, रो शशांक शर्मा, ऐन ऋचा शर्मा, ऐन मानिक रस्तोगी, ऐन ज्योति रस्तोगी, रो नितिन अग्रवाल, ऐन ज्योति अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़