Badaun : यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक
बदायूँ : 19 दिसम्बर। जनपद बदायूं में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा वर्ष 2023 के अंतर्गत पांचवे दिवस जनपद के समस्त बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा एवम टैक्सी चालकों तथा उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का कार्यालय परिसर में आयोजन कर अनुरोध किया गया
कि अपने स्तर से चालक/परचलको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करे, जिसमे श्री राम वचन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, श्री रमेश चंद्र प्रजापति यात्री/मालकर अधिकारी बदायूं एवम परिवहन विभाग के कर्मचारी सम्मिलित रहे। अम्बरीश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवम रमेश चंद्र प्रजापति यात्री कर अधिकारी द्वारा दातागंज तिराहा पर ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा एवम टैक्सी के चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
प्रेस संवाद संख्या 84 एवं 85 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी