Bareilly News : प्रियंका गांधी की वायनाड से हुई जीत की खुशी में बाटी मिठाई
#allrightsmagazine #indian_national_congress #bareillykikhabar #ajayshukla #priyankagandhi
प्रियंका गांधी की वायनाड से हुई जीत की खुशी में बाटी मिठाई
बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की वायनाड से हुई ऐतिहासिक , जबरदस्त जीत और झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की जीत पर चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन इकट्ठा हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मिठाई बाटी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की पारदर्शी नीतियो और कांग्रेस पार्टी के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जनता के प्रति लगाव और जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारे हैं वहां पर चलाई जा रही योजनाओं जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा जनता के अंदर जो विश्वास पैदा किया है यह उसी की जीत है कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है वायनाड से प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक और जबरदस्त जीत से कांग्रेस जनों के अंदर उत्साह है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी और अधिक मेहनत करके अधिक से अधिक सीटे लेकर आएगी !
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा की केंद्र कि भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश कि भाजपा सरकार महाराष्ट्र कि भाजपा सरकार द्वारा पूरी तरह से धन बल का प्रयोग किया गया विषेश वर्ग के वोटरों को धमकाया गया वोट डालने से रोका गया लोकतंत्र का मजाक उडाया गया उसके बाद भी आज जो परिणाम आए हैं उसको देखते हुए भाजपा को शर्म आनी चाहिए इन सब के बाद भी कांग्रेस गठबंधन ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया वायनाड जहां से प्रियंका गांधी लड़ रही थी वहां पर कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है आने वाले चुनाव में जनता खुलकर भारतीय जनता पार्टी को जवाब देगी।
जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन, जिला महासचिव जिया उर रहमान, राहुल गिहार, महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया,इमरान अली, फरीयाद मेवाती, अनुज राठौर, कमरूद्दीन सैफी, आदि उपस्थित रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल