Bareilly News : त्रिवटीनाथ में प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा के भजनों से 26 को सजेगी शाम
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #jagran #त्रिवटीनाथ #लखवीर_सिंह_लक्खा
त्रिवटीनाथ में प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा के भजनों से 26 को सजेगी शाम
श्री श्याम सहारा सेवा समिति द्वारा ” एक शाम शिव और शक्ति के नाम ” होगा पूर्ण रात्रि जागरण
बरेली। विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति, बरेली के तत्वावधान में नाथ नगरी के शिव एवं शक्ति के उपासकों की अपार श्रद्धा एवं भक्ति की प्रेमभावना से प्रेरित होकर महान प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा 26 नवंबर मंगलवार को त्रिवटीनाथ मंदिर प्रांगण में ” एक शाम – शिव और शक्ति के नाम ” पूर्ण रात्रि जागरण में माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करने पधार रहे हैं।
जिसमें महान प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा रात्रि 9 बजे से प्रभु इच्छा तक माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
इस पूर्ण रात्रि जागरण में लखवीर सिंह लक्खा के परम शिष्य एवं भजन गायक सत्यप्रकाश सत्यम, भजन गायक आशीष जौहरी, अनंत मिश्रा, अपर्णा मिश्रा भी महामाई का गुणगान करेंगे।
साथ ही उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध तारा – रुक्मण कथावाचक अशोक कुमार जौहरी भी रात्रि में अपनी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।
श्री श्याम सहारा सेवा समिति के सत्यप्रकाश सत्यम, डॉ विनोद पागरानी, कवल सिंह एवं आशीष जौहरी के अनुसार समिति सभी भक्तों से विनम्र आग्रह भी करती है कि सभी भक्त समय पर पहुंचकर पहले अपना स्थान ग्रहण करें ताकि बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
प्रेस वार्ता के अवसर पर सत्यप्रकाश सत्यम, कवल सिंह, आशीष जौहरी, सौभाग्य सक्सेना ‘ काकू ‘, युवराज, जीतेश विग, ख़ुशहाल विग, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल