Bareilly News : नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति ने की आजमखान और उवैसी के बयान की निंदा
बरेली। नारी शक्ति नारी संम्मान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष यास्मीन जहां के नेतृव में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
और संसद में आज़म खान और असदुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा करते हुये कार्रवाई की मांग की है यास्मीन जहां ने कहा कि तीन तलाक़ का बिल पास होते समय आज़म खान और ओवैसी ने महिलाओं का मज़ाक बनाते हुये कहा कि अगरपति जेल में होगा तो महिलाओं को गुज़ारा भटस कौन देगा यास्मीन ने कहा कि तीन तलाक़ के बाद महिला की गुज़ारा भत्ता कोई नही देता है।ज्ञापन देने वालों में सुषमा रानी शर्मा,शकुरं, राबिया मेहताब, रेहाना,शाहीन सुदेश कुमारी शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही.