Bareilly News : अधिवक्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
बरेली । बरेली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष घनश्याम शर्मा और सचिव अमर भारती के नेतत्व में राज्यपाल को संबोधित
ज्ञापन डी ऍम को दिया और मांग की प्रदेश में निरंतर हत्याएं हो रही है प्रदेश सरकार ने सांध्य न्यायालय और ग्राम्य न्यायालय की स्थापना की है हो हास्यपद है सोनभद्र की घटना की पुनरावर्ती न सरकार कोई ठोस कदम उठाए अधिवक्ता निधि न्यास कल्याण समिति को 89 करोड़ रुपये दिये जायें ताकि अधिवक्ताओं की विधवाओं को सहायता राशि दी जा सके।