Bareilly News : मुस्लिम सेवा संघ ने DM को दिया ज्ञापन
बरेली। मुस्लिम सेवा संघ के कार्यक्रताओं ने प्रदेश महा सचिव मो इस्लाम कुरेशी के नेतृव में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया
और मांग की 28 जुलाई को बिजली विभाग में संविदा कर्म चारी मुन्ना की बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मौत होगई उसकी मौत के ज़िम्मेदार कर्म चारियों के ख़िलाफ़ कारवाई की जाए और मुन्ना के लड़के को बिजली विभाग में नोकरी दी जाय और पत्नी को उचित मुआवजा दिया जाय ।ये घटना विभाग की लापरवाही के कारण हुआ शट डाउन लेने के बाद भी लाइन चालू करदी गई और मुन्ना की मौत हो गई।ज्ञापन देने वालों में नदीम कुरेशी के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।