Bareilly News : निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन एवं निःशुल्क ऑपरेशन कराने का एक सुनहरा अवसर
#rotary_3110 #allrightsmagazine #news #bareillykikhabar
रोटरी क्लब ऑफ बरेली नॉर्थ एवं अमृता हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (AIMS), कोच्चि, केरल के संयुक्त प्रयास से हृदय रोग (दिल में छेद) से पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए कैंप को-ओर्डिनेटर पी. पी. सिंह ने बताया कि जाँच शिविर दिनांक 09 नवंबर 2024 दिन शनिवार प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फोकस एम . आर. आई. एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के.के. हॉस्पिटल रोड, राजेंद्र नगर, बरेली में आयोजित किया जायेगा।
इस शिविर में अमृता हॉस्पिटल के प्रोफेसर एवं मुख्य बाल हृदय सर्जन डॉक्टर बृजेश पी कोट्टाईल, डॉक्टर साइन कुमार, प्रोफेसर पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी एवं विष्णु संतोष (मेडिको सामाजिक कार्यकर्ता) के साथ मौजूद रहेंगे।
हृदय रोगी बच्चे को मूल्यांकन व आवश्यक होने पर इकोकार्डियोग्राफी सहित जांच और सर्जरी के लिए परामर्श दिया जाएगा। सीमित आर्थिक साधनों वाले परिवार की वित्तीय स्थिति की जाँच के बाद अमृता हॉस्पिटल कोच्चि केरल में निशुल्क सर्जरी की जायेगी यह जाँच शिविर नेशनल को-ओर्डिनेटर गिफ्ट ऑफ लाइफ रोटेरियन ए. सी. पीटर के निर्देशन में किया जायेगा।
दिल में छेद (हृदय रोगी बच्चों के लिए सुअवसर )
पी पी सिंह ने बताया अभिभावक को अपने साथ हृदयरोगी बच्चे की फोटो, बच्चे का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा इसके साथ बच्चे की इकोकार्डियोग्राफी की पूरी रिपोर्ट जो स्पष्ट और पढ़ने योग्य हो तथा 3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र (एक लाख से कम) तथा माता-पिता दोनों का आधार कार्ड तथा मेडिकल फॉर्म चिकित्सक द्वारा भरा गया हो।
मेडिकल फॉर्म में चिकित्सा व अस्पताल की मोहर पता और मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दोनों संस्थाओं का बेहतर पहल है। वह अभी तक 148 बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन सफलता पूर्वक करवा चुके हैं। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नंबर – 9837049554, 941100788 पर संपर्क स्थापित कर सकते है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल