Bareilly News : आंवला विधानसभा के बच्चों के साथ मनाया दीपोत्सव
#aonlanews #aonla #dharampalbjpmla #bjp4bareilly #bjp4up #dewali #dmbareilly #cdobareilly #blyinformation #news #aonla_vidhansabha #bareillykikhabar #allrightsmagazine
दीपावली खुशियों, प्रकाश एवं मिठास का त्योहार है आंवला विधानसभा के बच्चों के साथ बाल दीपावली मेला पर्व की खुशियाँ साझा करना मुझे सदैव ही सुखद अनुभूति का अहसास कराता है हम सभी को बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ साझा करना चाहिए।
इस दीपावली पर भी बस्ती के बच्चों के साथ खास अंदाज़ में दीपोत्सव की खुशियाँ साझा की इन सभी बच्चों को विभिन्न झूलों, पकवानों के साथ दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की बच्चों के साथ हंसी-खुशी और अपनत्व भरे इन पलों को बयाँ करना असम्भव है।
मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि आप भी इस दीपोत्सव को खास बनाते हुए जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियाँ बांटें तथा त्योहार की मिठास को इन बच्चों के साथ भी साझा करें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल