Bareilly news : श्री हरि मन्दिर श्रद्धेय अतुल कृष्णशास्त्री-विशुद्ध भक्ति का सुगमपथ है श्रीमद् भागवत

बरेली । श्री हरि मन्दिर 62 वाँ विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक महोत्सव के अन्तर्गत पठानकोट से पधारे परम श्रद्धेय श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने आज कथा के दूसरे अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि विशुद्ध भक्ति का सुगम पथ है श्री मद् भागवत