बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में पहुचे विश्व चैम्पियन वसीम खान !
बॉडीबिल्डिंग के एक आयोजन में आई विश चैंपियन वसीम खान ने बताया प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान से युवाओं को जुड़ने का हम आयोजन करते हैं
बातचीत में उन्होंने जो युवा पहली बार जिम में जाते हैं वह लोग उन्हें सप्लीमेंट पाउडर उपयोग करने की सलाह देते हैं ऐसी सलाह पर आंख बंद करके भरोसा ना करें डाइट चार्ट लेकर पोषण युक्त भोजन करें आपको भरपूर भोजन की जरूरत होती है कई सप्लीमेंट सेहत के लिए काफी हानिकारक भी है युवा को जागरुक करने के लिए सजक कोच को अभियान चलाना चाहिए ऑस्टेलिया में होने बाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे है स्ट्रार न्यूट्रशन क्लासिक ‘ मिस्टर रोहिलखण्ड बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 3 अक्टूबर बृहस्पतिवार को शाम 8 बजे से संजय गांधी कम्युनिटी हाल में हुआ प्रतियोगिता मुख्य 8 भार वर्गों में आयोजित हुई प्रति भार वर्ग में जीतने वाले प्रथम पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार ट्राफी फूड सप्लीमेन्ट व प्रमाण पत्र से सम्मिनित किया गया अन्य पंचम से दशम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण देकर सम्मिलित किया गया प्रतियोगिता एनसीपी के नियमों के तहत की गई निर्णायक निर्णायक मंडल से शामिल हुए मुख्य निर्णायक मनीष कुमार सिंह मेरठ से सचिव गोविन्द सैनी ने कहा कि मिस्टर वर्ल्ड का बरेली आवागमन आला हजरत की नगरी में गौरव का विषय है इस मौके पर जेसी पालीवाल , पूर्व मंत्री अताउर्रहमान , गोविंद सैनी , मुजाहिद खान , अम्मार हुसैन , सोभित गोयल , अरसद रज़ा , मोहम्मद नवी आदि मौजूद रहे