बरेली में चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी व छीनने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी व लूटे गये मोबाइल फोन व एक मो ० सा ० बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं साद मिया खान , सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा भाटिया धर्मकाटा सौफुटा रोड थाना इज्जतनगर , बरेली से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

1. अनुराग दीक्षित पुत्र उमाकान्त दीक्षित निवासी उमरपुर खम्भार खेडा थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी

2. सुमित कश्यप पुत्र दिनेश चन्द्र नि ० नानक सागर कालोनी निकट परतापुर पुलिस चौकी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर

3. सतेन्द्र पाल पुत्र भगवान दास गंगवार निवासी हिमकरा थाना नवाबगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से .05 चोरी व लूट के मोबाइल फोन व एक अपाचे मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जिला कारागार बरेली भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. अनुराग दीक्षित पुत्र उमाकान्त दीक्षित निवासी उमरपुर खम्भार खेड़ा थाना नीमगाव जनपद लखीमपुर खीरी

2. सुमित कश्यप पुत्र दिनेश चन्द्र नि ० नानक सागर कालोनी निकट परतापुर पुलिस चौकी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर

3. सतेन्द्र पाल पुत्र भगवान दास गंगवार निवासी हिमकरा थाना नवाबगंज जनपद बरेली वांछित अभियुक्त अनिल गंगवार पुत्र नरेशपाल नि ० हिमकरा थाना नबाबगंज जनपद बरेली।

अभियुक्तगण ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर काशीपुर , हल्द्वानी , उत्तर प्रदेश के पीलीभीत , बरेली , खीरी जिलों में हम लोग आपस में एक दूसरे की मदद से मोटर साइकिल पर सवार होकर सुनसान जैसे क्षेत्रों में जा रहे व्यक्तियों से मोबाइल फोन चोरी कर लेते है या उनसे छीन लेते है तथा चोरी व छीने गये मोबाइल फोन बेचकर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों की आर्थिक व भौतिक मदद करते है।

बरामदगी का विवरण : पांच मोबाइल फोन व एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग सफेद

1. एक SAMSUNG A51 मोबाइल जिसका आईएमईआई नं 0 356164654553709 व 357563179553 702 रंग नीला जिसमें पडे सिम नं ० 7408740417 व 8726112958 बरामद हुआ जो मु 0 अ 0 सं ० 813/2021 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित

2. realme रंग भूरा आसमानी , 2 अक्टूबर को पीलीभीत कचहरी के पास से छिनना बताया

3. realme रंग नीला टनकपुर उत्तराखंड से घटना का बताया

4. VIVO V 20 रंग आसमानी नीला

5. सैमसंग GALAXY A32 रंग आसमानी जिसका आईएमईआई नं 0 353089183371 182 व 354882673371 186 बिलवा पुल भोजीपुरा थाना बरेली क्षेत्र से घटना का बताया

6. एक मोटरसाईकिल अपाचे रंग सफेद व लाल पट्टी रजिस्ट्रेशन नं ० UKO इंजन CE4NK2X14948 व चेसिस नं ० MD634CE49K2N14931

गिरफ्तार करने वाली टीम :

1. उ ० नि ० श्री इशरत अली खां थाना इज्जतनगर , बरेली
2. हे 0 का 0 372 संजय सिंह थाना इज्जतनगर , बरेली
3. का 1426 प्रदीप कुमार थाना इज्जतनगर , बरेली ।
4. का 0 3320 गौरव तोमर थाना इज्जतनगर , बरेली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: