समाजसेवी सौरभ शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
बरेली : राष्ट्र जगत समाचार पत्र के संपादक एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन के संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा जो कि अधिवक्ता और समाजसेवी है उनके पास दिनाँक 30 जुलाई 2021 को न्यू गुप्ता कार बाजार के प्रो. अनिल गुप्ता का फोन आता है मिलने को कहा।
समाजसेवी ने जानकारी देते हुए कहा कि वह काम करने में बिजी थे समय निकाल कर मिलता हूँ अपनी व्यस्तता के कारण उन्हें समय नहीं मिल पाया जिसके कारण दिनाँक 2 जुलाई 2021 की रात 10 बजे कॉल आते ही अनिल गुप्ता ने अभद्रता की सीमाएं लाँघते हुए भद्दी भद्दी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया सौरभ शर्मा को न्यूज़ पेपर बंद कराने की धमकी दी है।
सौरभ शर्मा आरजेबाईएस ग्रुप के संस्थापक सचिव/ निदेशक है , आरजे वाईएस ग्रुप द्वारा एक सामाजिक संगठन राष्ट्र जागरण युवा संगठन संचालित है जो 6 साल से लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे है। वर्तमान में आरजेबाईएस ग्रुप शिक्षा , मीडिया , सोशल छेत्र में कार्यरत है।