बरेली पुलिस द्वारा दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

बरेली : थाना फरीदपुर पर पंजीकृत वाहन चोरियों के मुकदमों की घटनाओं का अनावरण कर मौके से दो गाडियाँ एक ईको गाडी नं 0 यूपी 24 क्यू 8734 , एक अर्टिगा कार नं 0 यूपी 70 सीपी 2372 , दो कोडिंग मशीन , एक चाबी कटिंग मशीन , गाडियों के शीशा तोडने वाले औजार 03 , पिलास व पेंचकस एव विभिन्न गाडियों की 22 चाबियाँ बरामद कर दो अभियुक्त गण किये गये गिरफ्तार ।

30 मई को थाना हाजा पर वादी इमरान खान पुत्र बहरोज अनवर खान निवासी आर के फार्मेसी बुखारा रोड कस्वा व थाना फरीदपुर जिला बरेली द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि रात्रि उसके मकान के आगे खडी स्वीफ्ट डीजायर गाडी संख्या यूपी 25 बीयू 2996 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है ।

प्रेम कुमार गुप्ता पुत्र गंगादीन गुप्ता निवासी बुखारा रोड कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उसके घर के पास खडी उसकी नयी ईको गाडी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है ।

निम्न धाराओं में मुकदमा किया गया पंजीकृत

सम्बन्ध में क्रमशः मुकदमा संख्या 250/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात व मु 0 अ 0 सं 0 254/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुये । जिनकी विवेचना उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार के सुपुर्द की गयी ।

अभियोग की गहन विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना के आधार अभियुक्त गण नबन्त सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि 0 319/5 गोल्डन ग्रीन पार्क थाना बारादरी जिला बरेली , प्रवेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र निवासी किलाखेडा उझानी बाईपास जिला बदायु , शेरू पुत्र बिजेन्द्र निवासी जमा रोड अलीगढं , मोनू उर्फ हेमन्त पुत्र गुलशन कुमार निवासी 6 – ब्लाक गीता कालोनी थाना गीता कालोनी दिल्ली के नाम प्रकाश में आये । इनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर सीडीआर प्राप्त की गयी, जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्त गण की घटना के समय घटनास्थल के आस पास उपस्थिति होना ज्ञात हुयी। इस आधार पर उपरोक्त अभियुक्त गण गहन तलाश व पतारसी व सुरागरसी प्रारम्भ की गयी । दिनांक 09 / 10.06.21 की रात्रि में विवेचक उ 0 नि 0 राजकुमार मय हमराही फोर्स के विवेचना मुकदमा उपरोक्त तथा तलाश वांछित अपराधी गण में मामूर थे । तब मुखबिर की सूचना के आधार पर फरीदपुर बाईपास से भुता को जाने वाले रोड पर समय करीब 02.45 बजे अभियुक्त गण 1.बलबन्त सिंह पुत्र सुरजीत सिंह 2. प्रवेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । मौके से शेरू तथा मोनू उर्फ हेमन्त भागने में सफल रहे । मौके से एक ईको कार नं 0 यूपी 25 क्यू 8734 तथा एक अर्टिगा कार नंबर यूपी 70 सीपी 2372 तथा कोडिंग मशीन , चाबी कटिंग मशीन व गाडियाँ चोरी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले विभिन्न औजार तथा गाडियों की 22 चाबियाँ बरामद की गयी।

सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कस्वा फरीदपुर से चोरी की गयी ईको गाडी व स्वीफ्ट डीजायर को उनके साथी शेरू व मोनू उर्फ हेमन्त दिल्ली बेचने के लिए ले गये है । गाडी किस को बेची जानी है , यह जानकारी नहीं है । मुकदमा संख्या 180/21 धारा 379 भादवि की घटना में चोरी गयी पिकअप गाड़ी को भी चोरी किया जाना बताया गया।

जिसकी बिक्री के पैसे जो इनके हिस्से में आये थे , खर्च किये जाने बताये गये । उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा थाना बारादरी , थाना इज्जतनगर , थाना कैंट बरेली से विभिन्न दिनांकों में विभिन्न गाड़ियाँ चोरी किये जाना बताया गया है तथा बरामदगी ईको गाडी दिल्ली से चोरी किया जाना बताया गया । जिसके नम्बर प्लेट व चैसिंस नम्बर में बदलाब होना पाया गया है । इसी प्रकार अर्टिगा गाडी के चैंसिस नं 0 स्पष्ट नही है‌।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 278/21 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है । घटनाओं के अनावरण व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी में बरेली एसओजी टीम व सर्विलांस टीम का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: