जलकल विभाग की नाकामी को लेकर भाजपा के तीन पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन
बरेली : शहर के विभिन्न वार्डों में तमाम समस्याएं सामने आ रही है जिसको लेकर जनता अपने मौजूदा पार्षद से बात कर रहे हैं और समस्या का निवारण करना चाह रहे हैं लेकिन वही दूसरी ओर नगर निगम द्वारा पार्षदों की बातों को अनसुना कराया जा रहा है।
शहर के राजेंद्र नगर में लगातार पिछले 15 दिनों से जल की समस्या हो रही है जब जनता पार्षदों को इसके बारे में अवगत करा रहे हैं और वही पार्षद नगर निगम में संबंधित अधिकारियों को फोन कर रहे हैं तो अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है यदि फोन उठ भी गया तो बातों को अनसुना करे जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में लगातार आक्रोश उत्पन्न होते जा रहा है।
राजेंद्र नगर निवासी विनीत टंडन ने इसकी जानकारी भाजपा पार्षद शशि सक्सेना को दी तो उन्होंने संज्ञान में लेते हुए इंदिरा नगर पार्षद सतीश कातिब व जनकपुरी पार्षद आरेंद्र अरोरा को बताया जिस पर वार्तालाप करते हुए तत्काल ही संबंधित अधिकारी को फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और पार्षदों द्वारा धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया।
जलकल विभाग नियमित रूप से जलापूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा है. शहर के वार्ड नंबर 23, 50 और 67 में जलसंकट गहराने लगा है. इसके विरोध में आज सुबह तीन भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा, आरेंद्र अरोरा कुक्की और शशि सक्सेना समर्थकों सहित राजेंद्र नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में धरने पर बैठ गए है।
वार्ड 23 के भाजपा पार्षद और बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने बताया कि वार्ड 23, वार्ड 50 और वार्ड 67 में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा रही है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से लोग परेशान हैं. तीन-तीन वार्डों में हालात बदतर होने के कारण हमें आज धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है. हमारे साथ वार्ड 67 की पार्षद शशि सक्सेना और स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू की जाए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गर्मी में किसी को भी जल संकट न झेलना पड़े. बता दें कि वार्ड 67 के ई ब्लॉक निवासी भाजपा नेता विनीत टंडन ने सुबह साढ़े पांच बजे पार्षदों को इकट्ठा किया।