UP : इंद्रा नगर में सरकार द्वारा किए गए 8 बर्ष के कार्यों की पत्रिका को व्यापारियों से संपर्क करके वितरण किया।
आज दिनांक 30/3/25 की सुबह को सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वार्ड नं. 23 अ 23 ब इंद्रा नगर में सरकार द्वारा किए गए 8 बर्ष के कार्यों की पत्रिका को व्यापारियों से संपर्क करके वितरण किया।
जिसमें शक्ति केंद्र संयोजक 23 ब श्री सत्य प्रकाश शुक्ला शक्ति केंद्र प्रवासी श्री सतीश कातिब मम्मा मंडल अध्यक्ष श्री मोहित अरोड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट मंडल उपाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा पूर्व महानगर मंत्री राजीव साहनी वरिष्ठ नेता श्री मुकेश तिवारी जी श्री आर एस पचौरी श्री राजेश कटिहा श्री सतीश जी श्री जगदीश चंद्र शर्मा श्री नितिन लाला जी श्री दीपक राय श्री राजपाल श्रीवास्तव श्री मेवा लाल गुप्ता श्री भुवन चंद श्री पुनीत मिश्रा श्री राहुल रस्तोगी श्री अरविंद शंखधर श्री निवास वर्मा श्री पवन रायजादा जी श्री पवन अरोरा जी श्री अनिल गुप्ता जी श्री हरिशंकर अग्रवाल श्री उपेंद्र भसीन जी आदि की गरिमामय उपस्थिती रही।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन