UP : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम शक्तिकेंद्र संयोजक 23 ब श्री सत्यप्रकाश शुक्ला जी के निवास पर सुनते हुए जिसमें निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आज दिनांक 30 मार्च 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम शक्तिकेंद्र संयोजक 23 ब श्री सत्यप्रकाश शुक्ला जी के निवास पर सुनते हुए जिसमें निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे
शक्ति केंद्र संयोजक 23 ब श्री सत्य प्रकाश शुक्ला शक्ति केंद्र प्रवासी श्री सतीश कातिब मम्मा मंडल उपाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा पूर्व महानगर मंत्री राजीव साहनी वरिष्ठ नेता श्री मुकेश तिवारी जी श्री आर एस पचौरी श्री राजेश कटिहा श्री सतीश जी श्री जगदीश चंद्र शर्मा श्री नितिन लाला जी श्री दीपक राय श्री राजपाल श्रीवास्तव श्री मेवा लाल गुप्ता श्री भुवन चंद श्री पुनीत मिश्रा श्री राहुल रस्तोगी श्री अरविंद शंखधर श्री निवास वर्मा श्री पवन रायजादा जी श्री पवन अरोरा जी श्री अनिल गुप्ता जी श्री हरिशंकर अग्रवाल श्री उपेंद्र भसीन जी दीपांशु सक्सेना आदि।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन