चेयरमैन एम देवराज की उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में बिजली अभियन्ताओं ने किया पूरे दिन का कार्य बहिष्कार

बरेली (ब्यूरो चीफ हर्ष साहनी) : उत्तर प्रदेश विद्युत अभियन्ता संघ द्वारा विद्युतकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित कर प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाने, अच्छे स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसी संवेदनशील मांगों एवं समस्याओं के सार्थक निराकरण कराए जाने हेतु प्रबन्धन व सरकार के समक्ष लगातार अनुरोध करने व पत्र प्रेषित किये जाने से नाराज पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज द्वारा विद्युत कर्मियों की मांगों एवं समस्याओं पर ध्यान न देकर संघ के पदाधिकारियों को टारगेट कर उनके उत्पीड़न किये जाने के विरोध में बिजली अभियन्ताओं ने अपना आंदोलन तेज करते हुए बरेली जनपद, सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों व उत्पादन परियोजनाओं पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे दिन का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किए। विदित हो कि असहयोग कार्यक्रम के चलते चेयरमैन व प्रबंध निदेशकों के व्हाट्सअप ग्रुप से निगम के लगभग 2500 अभियन्ता पहले ही एग्जिट होकर अपना विरोध दर्ज करा चुके है। इससे अब चेयरमैन व प्रबंध निदेशकों के व्हाट्सअप ग्रुप निष्प्रयोज्य हो गए है। चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व निदेशक स्तर तक की होने वाली सभी वीडियो कॉफ्रेंसिंग का बहिष्कार जारी है।


विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष वी पी सिंह ने जारी बयान में कहा कि अभियन्ताओं के प्रति चेयरमैन की बढ़ती उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों से सभी अभियंताओं में भारी रोष व आक्रोश है। इसी आक्रोश व उद्वेलन के कारण असहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिजली अभियन्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए पूरे प्रदेश में पूरे दिन का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किए। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को सुचारू बिजली आपूर्ति देने के साथ-साथ अस्पतालों व आक्सीजन प्लांटों की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी अभियंता बखूबी बिजली व्यवस्था संभाल रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार से बिजली व्यवस्था बाधित न होने पाए और आमजन एवं मरीजों को कोई दिक्कत न हो।


उन्होंने पुनः कहा कि संघ के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं जैसे-विद्युत कर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करना एवं उन्हें प्राथमिकता पर वैक्सीन लगवाने, कोविड के इलाज में लाखों रूपये के खर्चे के दृष्टिगत कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराना, कोरोना से संक्रमित विद्युत कर्मियों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, कोरोना से दिवंगत अभियन्ताओं के आश्रितों को 50 लाख की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराना, आश्रितों को योग्यता के अनुसार नियुक्तियां देना आदि जैसी तात्कालिक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार योग्य समस्याओं को प्रबन्धन के समक्ष उठाने पर चेयरमैन का नाराज होकर संघ के पदाधिकारियों को टारगेट कर उनके विरूद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां शुरू कर ऊर्जा निगमों में जान बूझकर टकराव उत्पन्न कराना समझ से परे है।

उन्होंने आगे बताया कि चेयरमैन, प्रबन्ध निदेशक, निदेशकों द्वारा की जाने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग का भी पूरी तरह से बहिष्कार हो रहा है और विद्युत अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों की जायज मांगों के निराकरण के लिए एवं उत्पीड़न व अन्याय के विरूद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।

बिजली अभियन्ताओं के असहयोग कार्यक्रम के दौरान यदि किसी पदाधिकारी अथवा अन्य किसी अभियन्ता का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किया गया तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम विद्युत अभियन्ता उसी क्षण सीधी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे जिसका सारा उत्तरदायित्व पावर कॉर्पोरशन के चेयरमैन का होगा।

चेयनमैन यू०पी०पी०सी०एल० की दमनकारी नीति के खिलाफ मुख्य अभियन्ता कार्यालय बरेली क्षेत्र में बरेली जनपद के सभी अभियन्ताओं ने सुबह 10 बजे से पूरा कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध सभा आयोजित की। क्षेत्रीय सचिव बरेली द्वारा अहम एवं दमन की मंशा के साथ अभियन्ताओं के किये जा रहे उत्पीड़न एवं महासचिव के तैनाती आदेश का पुरजोर विरोध किया। शाखा सचिव बरेली जनपद इं० गौरव शर्मा द्वारा जनपद के सभी अभियन्ता साथियों से संघ के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन हेतु अपील की एवं आन्दोलन को मांगे पूरा होने तक और तेज करने का आहवाह्न किया। विरोध सभा में इं० अनुज गुप्ता, इं० पंकज भारती, इं० नीरज यादव, इं० ताजिम, इं० सुप्रित, इं० सावेश, इं० अनिल कुमार, इं० रविन्द्र, इं० अमित, इं० नील एवं अन्य जनपद के अभियन्ता साथी शामिल रहे।

विद्युत अभियन्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से ऊर्जा निगमों में अनावश्यक टकराव एवं औद्योगिक अशान्ति टालने एवं कार्य का स्वस्थ वातावरण बनाये रखने हेतु हस्तक्षेप करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: