RAJASTHAN NEWS- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों तथा घोषणा

राज्य सरकार ने सेवा और सुशासन को केंद्र बिंदु माना है। इसे ध्यान में रखकर सरकार ने न केवल जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को मूर्त रूप दिया है। बल्कि इससे आगे बढ़कर जनता को राहत देने के अनेक महत्वपूर्ण फैसले किए हैं।

कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के बावजूद वादों को धरातल पर उतारने में सरकार खरी उतरी है। बीते ढाई वर्ष में प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ ज़रूरतमंद लोगों की पीड़ा दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों तथा घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन श्री ताम्रध्वज साहू एवं सांसद श्री अमर सिंह के साथ जन घोषणा पत्र की समीक्षा बैठक में सम्बोधित किया। जन घोषणा पत्र के 501 वादों में से 321 अर्थात 64 प्रतिशत को क्रियान्वित कर दिया गया है। इसके साथ ही 138 वादे प्रगतिरत हैं। केबिनेट सब-कमेटी जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। जन घोषणा पत्र के वादों को शीघ्रता के साथ पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। जिन वादों में प्रगति प्रारंभिक स्तर पर है उनमें तेजी लाई जा रही है। किसानों, महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों, पशुपालकों, जरूरतमंद वर्गों तथा मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए वादों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। जन घोषणा पत्र राज्य सरकार का नीतिगत दस्तावेज होने के साथ ही प्रदेश के विकास को गति देने का विजन डॉक्यूमेंट है। इसके प्रत्येक बिंदु का समयबद्ध क्रियान्वयन हम सबकी वचनबद्धता है। इसके माध्यम से गांव-गरीब और किसान के दुख-दर्द और तकलीफों को दूर करने के साथ ही नए राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित उपलब्धियों एवं जन घोषणा पत्र की क्रियान्विति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ जन घोषणा पत्र के वादों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। श्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जन घोषणा पत्र के वादों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस गति से घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इससे न केवल समाज के सभी वर्गों को राहत मिलेगी, बल्कि राजस्थान का समग्र विकास भी समय हो सकेगा। उन्होंने कोविड के दौरान प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए सभी के सहयोग से उठाए गए कदमों और सफलतापूर्वक किए गए कोविड प्रबंधन को भी सराहा। श्री अमर सिंह कहा कि गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एवं योजनाएं दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: