Bareilly News : पत्नी पर लगाया ज़हर देकर मारने का आरोप
बरेली (अशोक गुप्ता )- युवक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी और मायके वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है
बताया पत्नी साथ में नहीं रहती थी जब आती थी तब आये दिन क्लेश करती थी पत्नी जहर देकर फरार हो गई । हालत खराब होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान मौत हो गई । थाना प्रेम नगर के मोहल्ला भूड़ निवासी राकेश पुत्र रामस्वरूप की पत्नी संध्या पर जहर देकर मारने का आरोप मृतक के भाई रमेश ने लगाया है रमेश ने बताया राकेश उसकी पत्नी संध्या आए दिन लड़ाई होती रहती थी जिसके चलते संध्या राकेश के साथ कम रहती थी कल संध्या ने राकेश को जहर दे दिया और फरार हो गई राकेश की हालत खराब होने पर उसके भाइयों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के चलते राकेश की मौत हो गई । राकेश के एक बेटी है राकेश की मौत के बाद उसकी पत्नी नहीं आई राकेश की शादी को लगभग 9 साल हो गए हैं राकेश फर्नीचर का काम शाहदाना पर एक दुकान पर करता था ।