राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के साथ ईद पर भी पुलिस दिखी मुस्तैद।
राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के साथ ईद पर भी पुलिस दिखी मुस्तैद।
तेज तर्रार डीसीपी मध्य दिनेश सिंह व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के दिशा निर्देश पर काम करने वाली एस आई निर्मला यादव पूरी तरह लॉक डाउन की सुरवात से ही सड़कों पर मुस्तैद।
राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के मवइया चौराहे से फालतू घूमने वालो पर एस आई निर्मला यादव का चला हंटर।
एस आई निर्मला यादव ने बिना वजह घरों से बाहर सडकों पर फालतू घूमने वालों पर व एक वाहन पर दो सवारी बैठ कर घूमने वालो व नियम का फॉलो न करने वालों पर चला हंटर*
एस आई निर्मला यादव ने कई वाहनों का किया चालान व फालतू बाहर घूमने वालो को लगाई फटकार।
थाना आलमबाग क्षेत्र के मवइया चौराहे के बैरियर पॉइंट पर चलाया चेकिंग अभियान।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ