सीएम योगी की अहम पहल, कामगारों श्रमिकों को मुहैया कराइए सस्ती दुकानें, सस्ते आशियाने, सरकार देगी जीएसटी
सीएम योगी की अहम पहल, कामगारों श्रमिकों को मुहैया कराइए सस्ती दुकानें, सस्ते आशियाने, सरकार देगी जीएसटी – नक्शे में छूट, सरकार देगी सभी बुनियादी सुविधाएं भी
कामगारों और श्रमिकों की मदद के लिए योगी सरकार का महत्पवूर्ण कदम
टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन व इसके दायित्वों को लेकर ले रहे हैं निर्णय
अब तक 16 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा
कामगारों व श्रमिकों को रोजगार/ नौकरी के लिए सस्ते दर पर दुकानें व आशियाना देने पर सरकार देगी भवन तक बिजली, पानी, सीवर समेत सारी सहूलियतें
नक्शे में एफएआर में भी मिलेगी छूट
स्किलिंग के जरिए जनपद स्तर पर ही सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार/ नौकरी दिलाने की होगी सरकार की प्राथमिकता
जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी दिलाने में मदद दिलाएगी राज्य सरकार की प्रदेश स्तरीय कमेटी
जनपद व जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी करने वालों के लिए सरकार कराएगी आवासीय सुविधा में मदद
श्रमिकों कामगारों के लिए बड़ी संख्या में सस्ते और बेहतर डोरमेट्री और सस्ती व बेहतर दुकानें बनाने की योजना में युद्धस्तर पर जुटी योगी सरकार
डोरमेट्री व दुकानों के लिए सरकारी भवनों व सरकारी भूमि भी की जाएंगी चिन्हित
खुद का रोजगार शुरू करने वालों को बैंक से मदद दिलाने में भी सरकार निभाएगी प्रमुख भूमिका????
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ