हत्या में वांछित महिला अभियुक्ता नूर बानो मिर्जापुर चौराहे से गिरफ्तार !
श्रीमान जी,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद बरेली
व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 07.02.2021 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा हत्या के मु0अ0सं0 17/2021 धारा 302,323,504,506 IPC में वांछित महिला अभियुक्ता नूर बानो पत्नी नईम शाह निवासी ग्राम बीथम नौगवा थाना शाही जिला बरेली को मिर्जापुर चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
थानाध्यक्ष थाना शाही जिला बरेली ।
बैरम नगर(बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !