Mathura थाना रिफ़ाइनरी पुलिस द्वारा 25,000/- रु0 का इनामी शातिर लूटेरे की गिरफ़्तारी !
Mathura थाना रिफ़ाइनरी पुलिस द्वारा 25,000/- रु0 का इनामी अन्तर्राज्यीय ओला कैब की बुकिंग कर गाडी को लूटने वाला शातिर लूटेरे अजय कुमार साहू उर्फ अज्जू पुत्र रमेश साहू की गिरफ़्तारी व अभियुक्त के क़ब्ज़े से अवैध असलाह की बरामदगी !