लखनऊ: निशातगंज में एक ऐसी सब्जी मंडी है, जहां संस्कृत भाषा में सब्जियां बिक रही हैं। सभी सब्जियों के नाम संस्कृत में लिखे हैं।
इसके लिए मंडी में हर जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं। यही नहीं, दुकानदार भी सब्िजयों के नाम संस्कृत में ही लेते हैं।
निशांतगंज गली नंबर-5 में है ये सब्जी मंडी |
संस्कृत भाषा को प्रमोट करने के लिए मंडी के लोगों ने संस्कृत में सब्जी बेचना शुरू किया है।
संस्कृत हमारी मुख्य/प्रमुख भाषा है। इसी से ज़्यादा तर भाषाएँ उत्पन्न हुई है|
सरकार इस भाषा के साथ पक्षपात और अनदेखा कर रही है।
ये पूछने पर कि जिन लोगों को संस्कृत समझ नहीं आती वो कैसे समझेंगे?
इस पर दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों को समझाने के लिए ही ये कोशिश की गई है।
इस मार्केट में रोजाना सब्जी खरीदने वाले अब संस्कृत में सब्जी के भाव पूछते हैं और खरीदकर ले जाते हैं।