एनआरआई बिज़नेसमैन रिज़्वान सजन उन पहले कुछ विदेषियों में षामिल, जिन्हें 10 साल का वीज़ा मिला
यूएई ने चुनिंदा निवेषकों, प्रोफेषनल्स और वैज्ञानिकों को 10 साल का रेज़िडेंस वीज़ा देना षुरु किया है- देष रेज़िडेंसी परमिट को उदार बनाकर धीरे धीरे स्थायी आवास की अनुमति देना षुरु कर रहा है
नई दिल्ली: 5.5 बिलियन दीनार (1.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर) के वार्शिक टर्नओवर वाले समूह के संस्थापक व चेयरमैन, रिज़्वान सजन उन पहले विदेषियों में षामिल हो गए हैं, जिन्हें 10 वर्शीय यूएई रेज़िडेंस वीज़ा मिला है। यूएई ने ज्यादा विदेषी निवेष आकर्शित करने के लिए देष की अर्थव्यवस्था को उदार बनाया है।
उन्हें 10 वर्शीय वीज़ा मिला है, जो उनके पासपोर्ट पर स्टांप द्वारा अंकित कर दिया गया है। यह वीज़ा दुबई में जनरल डायरेक्टोरेट आॅफ रेज़िडेंसी एवं विदेषी मामले (जीडीआरएफए) द्वारा प्राप्त हुआ।
नाॅन-रेज़िडेंट इंडियन (एनआरआई) इंटरप्रेन्योर, रिज़्वान सजन आजीविका अर्जित करने और 1993 में डेन्यूब बिल्डिंग मटेरियल्स ट्रेडिंग की स्थापना करने के लिए सन 1991 में 30 वर्श की आयु में यूएई आए।
2018 में डेन्यूब ग्रुप बिल्डिंग मटेरियल्स, रियल ईस्टेट, होम डेकोर एवं इंटीरियर, फैषन रिटेल, मैनुफैक्चरिंग, ज्वायनरी तथा फूड एवं बेवरेज रिटेल सहित पांच से ज्यादा सेक्टरों में काम करने वाली दस कंपनियों के समूह में विकसित हो गया। जब कंपनी ने पिछले साल अपना रजत जयंती उत्सव मनाया, तब इन कंपनियों का वार्शिक टर्नओवर 5.5 बिलियन दीनार (1.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर) का था।
आज उनकी नेटवर्थ 1 बिलियन अमेरिकी डाॅलर (3.67 बिलियन दीनार) से ज्यादा अनुमानित है।
डेन्यूब ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन, रिज़्वान सजन ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए यादगार क्षण है, जिसका इंतजार हम लंबे समय से कर रहे थे। मैं आॅलमाईटी और यूएई की विज़नरी लीडरषिप का आभारी हूँ, कि उन्होंने मुझे 10 साल का वीज़ा दिया।’’
यह यूएई की अर्थव्यवस्था में नए अध्याय की षुरुआत है, क्योंकि इसने निवेष आकर्शित करने के लिए अर्थव्यवस्था का उदारीकरण करना षुरू किया है। दस साल के वीज़ा, अर्थव्यवस्था के चयनित सेक्टरों में कंपनियों का 100 फीसदी स्वामित्व और अंत में स्थायी नागरिकता जैसे अभियान उल्लेखनीय प्रगतियां हैं, जो अवसरों की इस भूमि से हमारे संबंधों को परिभाशित करेंगी।
I.K Kapoor