कल तोड़े गये लखनऊ के थाना नाका इलाके के होटल !
नाका के होटलों को तोड़ने की कार्यवाही शुरू ! 2 होटलों में अग्निकांड में 7 लोगों की हुई थी मौत !
विराट इंटरनेशनल,एसजेएस इंटरनेशनल होटल टूटेंगे ! 2 दिन पहले एलडीए ने मांगी थी फोर्स ! 2013 में होटलों को तोड़ने के जारी हो चुके हैं आदेश !
एक साल पूर्व इन्ही होटलो में 7 लोगो की हुई थी आग लगने से दर्दनाक मौत !