सऊदी हुकुमत निक्की मिनाज का डान्स फ़ेस्टिवल बन्द करे !
मुसलमानों के लिए पूरी दुनिया में दो मुकद्दस स्थान मक्का शरीफ और मदीना शरीफ बहुत ही अकीदत व ऐहतराम वाले है। इन दोनों जगहों पर दुनिया के मुसलमान आस्था व यकीन रखते हैं ! सऊदी अरब में 18 जुलाई 2019 को जद्दा (सऊदी अरब) में इन्टरनेशनल डान्स निक्की मिनाज का डान्स फेस्टिवल प्रस्तावित है ! इस पर हिन्दुस्तानी मुसलमानों में सख्त रोश पाया जाता है। इसी सिलसिले में आज नूरी मेहमान खाना स्थित दरगाह आला हज़रत में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए रज़ा एकेडमी मौलाना सईद नूरी ने कहा के सऊदी हुकुमत की जानिब से मुसलसल खैर शरई काम अंजाम दिये जा रहे जो इस्लामी दुनिया के लिए बहुत ही तकलीफ व परेशानी की बात है ! सऊदीया की बाग डोर मुस्लिम दुशमन अमेरिका व इस्राइल के हाथो में है जिसकी वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
तन्जी़म उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने सऊदी हुकुमत से मुतालबा किया है की इस डान्स फेस्टिवल को फौरन बन्द किया जाये, ये सब इस्लामी शरीयत के खिलाफ है ! अगर बन्द नही किया गया तो मुस्लिम सगठन सऊदी अमबेसी दिल्ली व सऊदी कोन्सल खाना मुम्बई के सामने जबरदस्त धर्ना प्रदर्शन किया जायेगा।
मीटिंग में मौलाना कारी अबदूर्र रहमान जियायी, मौलाना अब्बास रज़वी, हाफिज जुनेद आलम सरीदी, हाजी रफी़क अहमद नूरी, हाजी इक़रार नूरी, शेर खान, अनवर रज़ा कादरी, जाहिद अली आदि लोग उपस्थित थे