UP STF : चिनहट क्षेत्रान्तर्गत से एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुन्ना बजरंगी का आपराधिक उत्तराधिकारी
दिनांकः 11-02-2021 को उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत से एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुन्ना बजरंगी का आपराधिक उत्तराधिकारी, अमन सिंह गिरोह के कुख्यात शूटर अभिनव प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में सम्मिलित टीम को अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 महोदय द्वारा 50000/-नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !