दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने की मतदाताओं से 14 फ़रवरी को मतदान करने की अपील ।

बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)  – विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दरगाह आला हजरत के 105 साल पुराने संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्ताफा ने दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली में होने वाले चुनाव में वोट डालने की अपील की। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने जमात रज़ा-ए-मुस्ताफा के मुख्य कार्यालय से बरेली वासियों से अपील की है

14 फरवरी को वोट देने जरूर जाए। क्योंकि वोट देना आपका आधिकार है। ज्यादा से ज्यादा आप लोग मतदान करें। और सब अपने वोट को सुरक्षित रखें और अपनी समझदारी से यह सोचकर वोट करें की मेरा वोट मेरा आधिकार है। आज वोट करें और लोकतंत्र में भागीदार बनें। क्योंकि आपका एक वोट प्रदेश की तरक्की के लिए काम आएगा। इसलिए सोच समझकर और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया चुनाव के दिन वोट डालने जरूर जाएं, छुट्टी न मनाएं। किसी के न डर से न किसी के बहकावे से, अपनी मर्जी से करें मतदान। आपका एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सैय्यद अजीमुद्दीन अज़हरी, हाफिज इकराम रज़ा खां, मोईन खान, समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खां, मौलाना शम्स रज़ा, गुलाम हुसैन, बख्तियार खां, सैय्यद सैफ अली कादरी, आदि लोगो ने भी अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: