राष्ट्रीय स्तर पर चयनित  ” माहेश्वरी वूमेन ऑफ़ वर्थ अवार्ड 2019 – दिल्ली प्रदेश की श्रीमती किरण जी लढ़ा, महेश नवमी महोत्सव के अन्तर्गत भेंट किया जायेगा सम्मान

समाज सेवा के लिए किसी क्षैत्र विशेष की जरूरत नहीं होती है, बस जरूरत होती है तो मन में मानवीय संवेदनाओं की : श्रीमती किरण जी लढ़ा

नई दिल्ली जून 10, 2019  :  भारत देश की लगभग 5 लाख से अधिक माहेश्वरी महिलाओं में से 251 महिलाओं का सम्मान ।

11 जून को महेश नवमी के अवसर पर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के द्वारा पूरे देश में से समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, स्पोर्ट्स, कला एवं संस्कृति के क्षैत्र में कार्यरत 251 दौ सो इक्यावन प्रबुद्ध माहेश्वरी महिलाओं को  “माहेश्वरी वूमेन ऑफ़ वर्थ अवार्ड” से सम्मानित किया जा रहा है ।

जिनकी  सूची अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ माया डॉ मधुसुदन राठी एवं गुजरात प्रदेश संयोजक श्रीमती रीतु एडवोकेट मुकेश कोठारी ने जारी की ।

यह सूची जारी करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश में माहेश्वरी समाज की 5 लाख से अधिक महिलाओं में से विभिन्न मापदंडों पर कुल 1156 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से अवार्ड चयन समिति ने 123 जिलों में से 251 प्रबुद्ध महिलाओं के नामों को अवार्ड हेतू चयन किया हैं, उनमें वे महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने जीवन में कैरियर की जगह घर गृहस्थी को चुना, वे महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी विशेष योग्यता के आधार पर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, वे महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने अपने नैतृत्व से महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित किया ।

उन्हीं में से एक दिल्ली प्रदेश की श्रीमती किरण जी लढ़ा हैं जिनके इस प्रतिष्ठित पारदर्शी सम्मान के लिए चयनित होने पर ना केवल उनका बल्कि दिल्ली प्रदेश के पूरे माहेश्वरी समाज का नाम रोशन हुआ हैं !

श्रीमती किरण जी लढ़ा

संक्षिप्त परिचय –

श्रीमती किरण जी लढ़ा

धर्मपत्नी – श्री रमेश जी लढ़ा

पिता – श्री रामगोपाल जी तोषनीवाल, कुचामन सिटी नागौर

दिल्ली भारत  (मूल निवासी – नावा , नागौर राजस्थान )

अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन कार्यसमिति सदस्य एवं उत्तरांचल दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष, आल  इंडिया वैश्य फेडरेशन – दिल्ली प्रदेश महिला समिति कार्यकारी अध्यक्ष, माहेश्वरी महिला उधोग सह सचिव, भाजपा महिला मोर्चा दिल्ली जिला महामंत्री ।

महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को सामाजिक व राजनैतिक नेतृत्व प्रदान कर मानवता की सेवार्थ विभिन्न सकारात्मक कार्य करना !

Sunit Narula – 9312944740

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: