Delhi News : दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर गिरा पुराना मकान, कई लोग दबे,
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग एरिया में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है यहां एक मकान भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है हादसे की सूचना दमकल की टीम को मिलने के बाद मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है।
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दमकल की टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी मौजूद है। स्थानीय लोगों को घटनास्थल स्थल के आसपास से हटाया जा रहा है।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘सुबह करीब 9 बजे एक इमारत के ढहने की सूचना मिली, यह इमारत काफी पुरानी थी। अभी तक 9 लोगों को यहां से रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया है। अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’
दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक पुराना मकान गिर गया। जिसमें कई लोग उसके अंदर ट्रैप हो गए, ऐसी आशंका जताई जा रही है मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची हुई है और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।
मलवा हटाने का काम किया जा रहा है फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा बापा नगर के 16/134 मकान नंबर में हुआ है।
बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सुबह नीचे गिर गया कंट्रोल रूम को 9:11 पर सूचना मिली फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, जिससे कोई लोग उसके अंदर दबे हो तो उन्हें निकाला जा सके।
हादसे के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है दरअसल दिल्ली में बारिश के कारण पहले भी कई पुराने गिरने की खबरें सामने आ चुकी हैं इलाके में जिन लोगों के घर काफी पुराने हैं, उन्हें भी हादसों को डर सता रहा है उधर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से लोगों को हटा दिया है। साथ ही बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन