दबंगो ने सगे भाइयों को पीटकर रकम लूटी
बरेली (अशोक गुप्ता )- ट्रैक्टर सवार भाइयों को दबंगो ने रास्ते में रोकर हमला कर दिया और हजारों की रकम लूट ली उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल लाया गया
बहेड़ी थाने के गांव गोपालपुर निवासी 28 भर्ती संजीव कुमार पुत्र महेंद्र सिंह और उसके भाई संजू को आज घायल अवस्था में जिला अस्पताल आएगा जहां संजीव ने बताया कि वह कल सुबह अपने भाई संजू के साथ ट्रैक्टर से गन्ना लादकर मीरगंज चीनी मिल गया था जहां से गन्ना तूलवाने के बाद ₹26925 लेकर ट्रैक्टर से ही घर वापस लौट रहा था
लेकिन रास्ते में जब उनका ट्रैक्टर शेरगढ़ के गांव कुड़का के पास पहुंचा तभी गांव का रहने वाला प्रदीप अपने छोटे भाई संजू के साथ आता दिखाई दिया उन्होंने उस के ट्रैक्टर के सामने अपने जानवरों को छोड़ दिया जिससे संजीव कुमार को ट्रैक्टर रोकना पड़ा उसने प्रदीप से विरोध जताया जिससे नाराज प्रदीप ने अपने अपने भाई संजू के साथ पप्पू के कहने पर प्रदीप उसके भाई संजू पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया जिससे संजीव और उसके छोटे भाई संजू घायल हो गए और हमलावरों ने प्रदीप संजू और के 26 हजार 926 रुपए लूट लिए और फरार हो गए । संजीव सिंह ने को सूचना दी मोके पर पाहुची पुलिस ने घायलों को पहले शेरगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले गए और फिर इलाज के परिवार बाले जिला अस्पताल लेकर पहुचे ।