बड़ी खबर : टेंशन में आकर युवक ने अपने कमरे में तेज़ाब पिया
बरेली (अशोक गुप्ता )- टेंशन में आकर युवक ने अपने कमरे में तेजाब पिया तेजाब पीने के बाद वह अकेला पुल के पास पहुंच गया हालत बिगड़ने पर पुल के पास ही गिर गया
पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने युवक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया । थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी 30 बर्षीय राजू पुत्र रामौतार ने टेंशन में आकर तेजाब पी लिया बताया अभी तक राजू की शादी नहीं हुई है काम चल नहीं रहा टेंशन में आकर उसने तेजाब पी लिया बताया कमरे में तेजाब पीलिया तेजाब पीने के बाद वह घर से चुपचाप बाहर निकल आया किला पुल के पास उसकी हालत बिगड़ने के बाद पुल के पास गिर गया किला पुलिस की मदद से राजू को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया राजू के भाई का कहना राजू काम सही से करता नहीं था शादी हुई नहीं है इसने अपने आप चुपचाप तेजाब पी लिया और घर से निकल आया हमको पुलिस के द्वारा सूचना मिली है हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।