Bareilly UP : बरेली में छात्र राजनीति एक बार फिर उग्र होती दिखी
यूपी।बरेली में छात्र राजनीति एक बार फिर उग्र होती दिखी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के महानगर मंत्री आनंद कठेरिया पर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप सामने आया। यह पूरी घटना 14 जून को बरेली कॉलेज के पिछले पूर्वी गेट पर हुई, जहां ABVP नेता को कथित रूप से समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों और उनके समर्थकों ने घेर लिया।
पीड़ित आनंद कठेरिया ने समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष सहित, छात्र नेता निखिल राजपूत और अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। आनंद ने आरोप लगाया है कि ये सभी युवक एक फॉर्च्यूनर कार और मोटरसाइकिलों से आए थे और उनके हाथों में धारदार हथियारों के साथ-साथ अवैध तमंचे भी थे।
जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी
घटना का विवरण देते हुए आनंद कठेरिया ने बताया कि जैसे ही वह बरेली कॉलेज के पिछले गेट पर पहुंचे, वैसे ही करीब 15 युवकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। आरोप है कि छात्र नेता निखिल राजपूत ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा, “साले धानुक, तू हमें दलाली करने से रोकेगा?” वहीं समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने धमकी दी, “तू हमारी बराबरी करने लायक नहीं है, जान से मार देंगे।”
सबसे गंभीर आरोप अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला पर है, जिन्होंने कथित तौर पर तमंचा लहराते हुए आनंद को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और भद्दी गालियां दीं। पीड़ित का कहना है कि इस हमले का मकसद उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करना था।
एफआईआर में 12 से अधिक आरोपी नामजद
इस मामले में आनंद कठेरिया ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रारंभिक रूप से पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर गुरुवार को ABVP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बारादरी थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और कॉलेज परिसर में छात्र आंदोलन को तेज करेंगे। पुलिस के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक माहौल गरमाया, छात्र राजनीति में बढ़ा तनाव
इस घटना के बाद बरेली की छात्र राजनीति में जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है। ABVP और समाजवादी छात्रसभा के बीच टकराव की आशंका जताई जा रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी छात्रसंघ चुनावों से पहले इस तरह की घटनाएं माहौल को और अधिक विषाक्त कर सकती हैं।
फिलहाल, पुलिस की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। पीड़ित पक्ष चाहता है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस प्रकार की घटना दोहराई न जा सके।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट