Bareilly News : पुराने रोडवेज के पास होटल में युवती की हत्या, रेप की आशंका
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में 28 साल की युवती की हत्या कर दी गई। युवती का शव होटल के कमरे में मिला है। जब होटल से बदबू आने लगी तो कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से गेट खोलकर देखा।
अंदर डेड बॉडी पड़ी थी घटना कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास होटल प्रीत पैलेस की है होटल मालिक करनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया- 18 अगस्त को मोहम्मद आलम की आईडी पर कमरा लिया गया था,
जिसमें युवक के साथ यह युवती भी पहुंची थी सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। यह होटल रोडवेज बस अड्डे के पास है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है जिस मोहम्मद आलम के नाम पर कमरा लिया गया था, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। यह युवक बरेली का ही रहने वाला है युवक युवती को लेकर पहुंचा, जहां उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आधार कार्ड छोड़कर बिना बताए ही होटल से निकल गया।
लड़की की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी है। होटल में लड़की की आईडी जमा नहीं थी। ऐसे में कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी आशंका है कि होटल में रेप के बाद आरोपी ने लड़की की हत्या की हो। इसके बाद फरार हो गया।
पुलिस और फोंरेसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की जिसमें कर्मचारियों ने बताया कि आलम ने अपना आधार कार्ड यहां जमा कराया था, लेकिन युवती की कोई आईडी व पहचान पत्र जमा नहीं था कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को आलम होटल से निकलता हुआ दिखाई दिया, इससे लगा कि वह आ जायेगा क्योंकि होटल में युवती तो है ही।
आज जब होटल के कमरे से दुर्गंध आने लगी तो कर्मचारियों को सूचना दी। युवती का शव बेड पर पड़ा था, युवती सलवार कुर्ता पहने हुई थी बुरका अलग पड़ा हुआ था कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले हैं।चेहरे पर खून के काफी निशान मिले शरीर पर कई जगह चाकू के गोदने के निशान थे
एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है शव 10 से 12 घंटे पुराना लग रहा है पहचान के प्रयास में पुलिस लगी है जिस आईडी पर कमरा लिया गया था, उसी पर हत्या का संदेह है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं शव का पोस्टमार्टम् कराया जा रहा है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़