Bareilly-UP : सृजन वैलफेयर ने राम गंगा स्थित स्वामि विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में किया खिचड़ी भोज,साथ ही बाँटें कपड़े।
बरेली। सृजन वैलफेयर ने रविवार को राम गंगा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले निवासियों के लिए मकर संक्राती की पूर्व संध्या पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया ,साथ ही गर्म कपड़े भी वितरित किए।
ये जानकरी सोसाइटी अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना ने साझा की उन्होंने आगे बताया कि हमारी टीम समय समय पर यहां के निवासियों की मदद करती रहती है। यहां आकर और यहां के निवासियों की मदद करके हमेशा लगता है।
उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया अभी 14 जनवरी को कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों में किया जाना सोसाइटी के तत्वावधान में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीडिया प्रभारी अमित गौड़ ने सभी टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ.दीक्षा सक्सेना, अमित गौड़, रविंद्र शर्मा,हरीश गंगवार,दीपक शर्मा,दिलीप पाठक,विजय कुमार सिंह, चंद्र मोहन आदि संस्था पदाधिकारी और सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़