Bareilly-UP : चौकी इंचार्ज छेड़खानी का आरोप SSP से की शिकायत
बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी टांडा छंगा के इंचार्ज पर महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है पीड़ित महिला ने मामले में शिकायती पत्र एसएसपी को देकर चौकी प्रभारी व गांव के तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला का आरोप है कि एक जनवरी को चौकी इंचार्ज ने उन्हें व उनके पति को चौकी में बुलाकर गांव के लोगों द्वारा अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र आने की बात बताई थी महिला का कहना है कि उन्होंने चौकी इंचार्ज के लगाए गए आरोपों का विरोध किया।
इसके बाद चौकी इंचार्ज ने उनके पति को गाली देने के साथ जेल भेजने की धमकी दी महिला ने प्रार्थना पत्र को झूठा बताया तो चौकी इंचार्ज ने समझौतानामा लिख दिया कि गांव के चार लोगों ने जो महिला के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था वो झूठा है।
महिला का आरोप है कि दो जनवरी को चौकी इंचार्ज ने पति की अनुपस्थिति में फिर से बुलाकर राजीनामा लिखवाया, उससे छेड़खानी भी की रात को पुलिस चौकी आने को कहकर दो घंटे तक चौकी में बैठाकर रखा साथ ही महिला को पांच जनवरी को पुनः पुलिस चौकी आने को कहा।
दूसरी ओर चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला का आरोप निराधार है उन्हें पुलिस चौकी बुलाया ही नहीं था वह खुद आई थी गांव के लोगों ने महिला के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था जिससे चिढ़कर महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है बाद में शिकायतकर्ताओं ने शिकायत वापस ले ली थी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़