Bareilly : जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना
जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु दिए समुचित निर्देश
बाराबफात के जुलूस के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के दिये गए निर्देश
बरेली 14 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाने में आए फरियादियों की एक-एक कर शिकायतें सुनी तथा थानाअध्यक्ष को निर्देश दिए की शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए|
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाराबफात का सबसे बड़ा जुलूस प्रेमनगर से ही निकलता है अतः जुलूस के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए और क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाये तथा इस अवसर पर कोई नई परम्परा ना आरम्भ होने दी जाए।
इस अवसर पर समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़