Bareilly News : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 05.02.21 को कोतवाली बहेडी के थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री वीर सिंह, का0 1239 बिट्टू सिंह व का0 3061 अंकुर कुमार के द्वारा अभियुक्त लईक पुत्र रफीक नि0 मो0 नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी, बरेली को शेरगढ चौराहे पर लगभग 50 मी0 की दूरी पर 10 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त लईक उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 66/2021 धारा 8/21 NDPS A.ACT में पंजीकृत किया गया । बरामदगी – 1. 10 ग्राम स्मैक पाउडर ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !