Bareilly News : जिला अस्पताल में मोर्चरी इन्चार्ज के घर मे चोरी
बरेली । जिला अस्पताल के कर्मचारी रामपुर निवासी बरेली के जिला अस्पताल की मोर्चरी का इंचार्ज राजेन्द्र के घर मे चोरी हो गई राजेन्द्र घर में ताला लगा कर खाना खाने होटल पर गए थे जब घर बापस आये देखा घर का दरबाजा टूटा पड़ा है और दरबाजे में ताला लगा हुआ था
जब घर के अन्दर देखा तो अलमारी से 6 हजार 500 रुपये दो अंगूठी गायब थी चोर ने अलमारी का सारा सामान लोटपोट कर दिया राजेन्द्र ने थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है राजेन्द्र ने बताया रामपुर के जिला अस्पताल कालोनी में बीबी बच्चे रहते है में अकेला बरेली की मोर्चरी के पास बने कमरे में रहता हूं