नए कृषि कानूनों के चलते पंजाब में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ने की आशंका
टिकरी बार्डर पर इकट्ठी हुईं महिलाओं में से एक मानसा से आई छिंदर कौर हैं. आधा किल्ला जमीन और मजदूरी करके इनके पति मग्गर सिंह अपना गुजारा करते थे. लॉकडाउन में मजदूरी छूट गई ऊपर से सात लाख का कर्जा था. इससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली
टिकरी बार्डर पर लोगों को अपनी आपबीती सुनाने पंजाब के लहरागागा से सरजीत कौर भी आई हैं. दस साल पहले खेती के कर्जे से परेशान होकर उनके जवान बेटे गुरमेल सिंह ने आत्महत्या कर ली
इन पीड़ित महिलाओं ने कहा कि पहले ही पंजाब में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में अगर नए कृषि कानूनों को लागू किया गया तो मंहगाई और गरीबी बढ़ेगी जिससे किसानों की खुदकुशी में तेजी आ सकती है.
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !