Bareilly News : समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी की जयंती व भगत सिंह जी का शहीद दिवस मनाया गया
बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर लोहिया जी की जयंती व भगत सिंह जी का शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोहिया जी व भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके पुष्प अर्पित किये गए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने सरदार भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के शहीद दिवस पर तथा समाजवादी विचारधारा के आधुनिक जनक एवम संस्थापक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने युवाओं से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों पे चलने का आह्वाहन किया।इस अवसर पर जिला महासचिव प्रमोद विष्ट, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, महानगर महासचिव दीपक शर्मा, प्रमोद यादव, मोहित सक्सेना, राशिद अहमद गाजी, बृजेश श्रीवास्तव, आरिफ कुरैशी, अकील गुड्डू, नरेश पटेल, सलीम पटवारी, अनिल जौहरी, अरुण यादव एवम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।