Bareilly news : मौलाना तौकीर रज़ा के विवादित बयान को लेकर सुशील कुमार पाठक ने एडीजी से की शिकायत
बरेली 19 जून 2022 को इस्लामियां कालेज के मैदान मे मौलाना तौक़ीर रजा खान ने जनसभा सम्बोधित करते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की हिन्दु होने की खुले मंच से हंसी उडाई और कलमा पढे ऐसा भी बोला चूंकि वह हम सब के प्रधानमंत्री हैं।
उनके अपमान से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं इसके साथ मौलाना तौक़ीर रजा ने धमकी देकर हिन्दुओ को ट्रेन जलाने बाला बताया और कहा कि मुस्लिमों की बातें इसलिए नहीं सुनी जाती कि हम ट्रेन नही जलाते जिसका मतलब है कि मौलाना मुस्लिम युवकों को ट्रेन जलाने के लिए भडका रहे हैं । मौलाना हमारे देश की चुनी हुई सरकार और देश के संविधान पर अविश्वास जताते हुए उसका अपमान करते हुए कहते हैं कि हम अपना ज्ञापन U.N.O. मे देगें इसका मतलब है कि बह हमारे संविधान ब सरकार मे आस्था नही रखते है और भी कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिससे हमारी धार्मिक ब सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। उक्त व्यान देशद्रोही की श्रेणी मे भी आता है जिसके लिए उचित किया जाना अवश्यक है। यह प्रार्थनापत्र शहर कोतवाल बरेली एंव अपर पुलिस महानिदेशक बरेली को ब्यक्तिगत मिलकर दिया है जिससे एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई ही जाए । यह सब भाषण हमने बिबिध सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सुने है।
बाईट पंडित सुशील कुमार पाठक