Bareilly news : दो बाइकों की भिड़ंत एक की मौत
घर से बरेली के लिए काम से जाते समय रास्ते में भारत गैस एजेंसी के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थाना भुता के गांव ककरा खुर्द निवासी सुरेश 38 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साथ में उसका साडू कमलजीत साथ में मोटरसाइकिल से घर से बरेली भूसा का पैसा देने आ रहे थे । रास्ते मे भारत गैस एजेंसी के पास दोनों मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया सुरेश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया । जिला अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । सुरेश की पत्नी कुसुमा देवी और तीन बच्चे हैं।