Bareilly News : अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बटाईदार ने खनन माफियाओं से मिलकर कराया खनन
बरेली (अशोक गुप्ता )- अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बटाईदार ने खनन माफियाओं से खनन करा दिया। सूचना मिलने पर जमीन मालिक मौके पर पहुंचा।
खनन की मिट्टी लेकर जा रहे हैं एक ट्रैक्टर ट्राली को मैं ड्राइवर के पकड़ लिया गया। बाकी ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी खनन माफिया लेकर फरार हो गए। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के फैयाज बिल्डिंग निवासी सफीकउद्दीन पुत्र लाइक उद्दीन व बारादरी थाना क्षेत्र के आशीष रॉयल पार्क निवासी करीमुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन की इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में एयर फोर्स बाउंड्री के निकट पैतृक जमीन है। दोनों लोगों ने अपनी पैतृक जमीन इज्जत नगर थाना क्षेत्र के नगरिया कला निवासी अफसर खां पुत्र जहान का को बटाई पर दी थी। इस जमीन में अख्तर खाने गेहूं की बुवाई की थी। 22 मार्च को जमीन के मालिक दोनों व्यक्तियों को सूचना मिली की उनकी बटाई की दी गई जमीन में खनन किया जा रहा है। यह खनन अख्तर खां द्वारा खनन माफिया इसरार खां उर्फ बड़े से मिलकर करा रहा है। सूचना पाकर लईक उद्दीन और करीमुद्दीन खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनके खेत में 21 फीट गहरा खनन किया जा चुका था। मौके पर जेसीबी के द्वारा खनन कर ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी को ले जा रहे थे। दोनों खेत मालिकों द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली को मैं ड्राइवर के पकड़ लिया गया। खनन माफिया इसरार उर्फ बड़े जेसीबी और बाकी के ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इसकी सूचना थाना पुलिस और काला अधिकारियों को की गई। सूचना पर पहुंचे अधिकारी ट्रैक्टर ट्राली और ड्राइवर को अपने साथ ले गए। जब दोनों खेत मालिकों ने अख्तर खान और खनन माफियाओं से यह कहा कि तुम मेरे खेत की मिट्टी क्यों उठा कर ले जा रहे हो तो गंदी गंदी गालियां देने लगे। बताया कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। खेत मालिकों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खनन माफियाओं और बटाईदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।