बड़ी खबर : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू बनाये गए 129 केंद्र

बरेली (अशोक गुप्ता )- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आज से आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की आज से शुरू हो गई

सुबह 6 बजे से ही छात्र छात्राओं ने कॉलेज में पहुचना शुरू कर दिया है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बोर्ड से प्राप्त डेस्क स्लिप का नॉमिनल रोल से मिलान कर लिया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे। कहा कि विद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर कम से कम दो ट्रेन्ड शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । जिससे कि सतत रूप से परीक्षा की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा सके। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए जनपद के 129 परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण आयोजित कराए जाने की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: