Bareilly News:जीजीआईसी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया छात्राओं को जागरूक , लगा नेत्र शिविर
जीजीआईसी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया छात्राओं को जागरूक , लगा नेत्र शिविर
बरेली।18 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी के तहत आज बरेली गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंचकर एआरटीओ जेपी गुप्ता ने छात्राओं को यातायात के नियमो के बारे में समझाया।छात्राओं को सड़कों पर बने चिन्हों की जानकारी दी,समझाया गया कि किस चिन्ह का क्या मतलब होता है, ये भी बताया कि सड़क की सड़क पर गुज़रते बख्त किन किन बातों का ध्यान रखा जाए जिससे कि सड़क पर चलते समय होने बाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।बताया कि जानकारी के अभाव में अक्शर लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं अगर सड़क पर चलते समय यातायात नियम की जानकारी होगी तो होने बाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी की जा सकती है।बही छात्रों की आँखे चेक करने के लिए नेत्र शिविर भी लगाया गया छात्राओ ने अपनी आँखें चेक कराई