Bareilly News:यातायात व्यवस्था को लेकर नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया ज्ञापन।

यातायात व्यवस्था को लेकर नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया ज्ञापन।

बरेली।नागरिक सुरक्षा कोर ने आज बरेली जिलाधिकारी को यातायात की व्यवस्था को लेकर जीलाधिकारी बरेली को ज्ञापन सौंपा।जिलाधिकारी से ज्ञापन में कहा कि बरेली के कुतुबखाना चौराहे के पास गली मनिहारान के पास फूलों की दुकान रोड पर लगती है और दूसरे दुकानदार भी अपना सामान रोड पर दुकान के बाहर फैला देते है जिस बजह से पूरे दिन सड़क पर जाम बना रहता है। बच्चे स्कूल जाते समय लेट हो जाते हैं।राहगीरों को भी रोड से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसके अलावा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर नैनीताल रोड पर पाखड़ के पेड़ के तने रोड पर फैले हुए है जिससे लोगो के आवागवन में परेशानी सामने आ रही है इस पेंड के तनो को कटवाने की मांग की है।इस मौके पर पवन कालरा,आशीष बॉस, विशाल सक्सेना,गीता शर्मा,कंवलजीत कौर,अंचल अग्रवाल और अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

बाइट – हरीश कुमार भल्ला