Bareilly News : आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क शिवर अग्रसेन पार्क में आयोजित किया गया
#allrightsmagazine #आयुष्मान_कार्ड #निःशुल्क_शिवर #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #cmo_bareilly
आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क शिवर अग्रसेन पार्क में आयोजित किया गया
बरेली । आज रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में आयुष्मान कार्ड का निशुल्क शिविर वहां के पार्षद राजेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में लगाया गया वही जानकारी देते हुए पार्षद राजेश अग्रवाल जी ने बताया नेट में थोड़ी प्रॉब्लम आ रही है बहुत स्लो चल रहा है 70 साल की उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क को बनाए जा रहे हैं हमने एक सुविधा और की है जिनकी उम्र 80 वर्ष की है जो कैंप में नहीं आ सकते हैं उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा घर पर जाकर दी जाएगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल